अमरावती। मालु नगर में रहने वाली एक महिला को मोबाइल पर एटीएम कार्ड को रिन्यूअल कराने का झांसा देकर उसके बैंक अकाऊंट से 26 हजार रुपये उड़ा लेने का मामला सामने आया है. महिला को इस शख्स ने मोबाइल पर फोन लगाया. उसने कहा कि एटीएम अधिकारी बोल रहा है. उसने बताया कि एटीएम कार्ड बंद हो चुका है. जिसे दुबारा शुरु करने के लिये गोपनीय नंबर व एटीएम नंबर बताये. इस झांसे में आकर महिला ने उसे एटीएम का गोपनिय नंबर दे दिया. कुछ ही मिनटों के बाद उसके बैंक अकाऊंट से अचानक 26016 रुपये विड्राल हो गये. इस जालसाजी का पता चलते ही उसने राजापेठ थाने में शिकायत दी. पुलिस आरोपी की जांच कर रही है.

File Pic







