Published On : Thu, Oct 11th, 2018

चीन में रानी मुखर्जी से दोस्ती निभाते नजर आए आमिर खान, कही ये बात…

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने चीन में अपने दोस्तों से रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ देखने का आग्रह किया है. रानी मुखर्जी की फिल्म चीन में इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. सुपरस्टार आमिर और रानी मुखर्जी ‘गुलाम’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों में एकसाथ काम कर चुके हैं और लंबे समय से दोस्त हैं. इसलिए वह ‘हिचकी’ को प्रमोट करने आगे आए हैं.

आमिर ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर कर कहा, “चीन में मेरे दोस्तों को नमस्कार. भारत की एक अभिनेत्री और मेरी दोस्त रानी मुखर्जी ने एक फिल्म की है ‘हिचकी’. यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी. मैंने यह फिल्म देखी है, इसकी कहानी बहुत सुंदर है और रानी ने शानदार काम किया है.”

Advertisement

आमिर ने कहा, “सुंदर कहानी के साथ यह एक दिल को छू लेने वाली फिल्म है..मुझे उम्मीद है कि आप जाकर यह फिल्म देखेंगे और इसका आनंद उठाएंगे.” रानी अभी चीन में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. रानी ने इस फिल्म में एक ऐसी स्कूल टीचर का किरदार निभाया है जो टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित है.

क्या है टॉरेट सिंड्रेम
ये एक प्रकार की समस्या है जिससे पीड़ित व्यक्ति अनियंत्रित गतिविधियां करता है या अचानक आवाज़ें निकालता है, जिसे टिक्स (tics) कहा जाता है. इसमें अचानक से शब्दों को दोहराना, पलकें झपकना, बाहों को हिलाना, गला साफ करना, बार बार सूंघना और होठों को हिलाना शामिल है.

Credit: India .com

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement