Published On : Fri, Apr 10th, 2015

अमरावती : कर्मियों ने मनपा को जड़े ताले

Advertisement

Aamravati Mahanagar Palika
अमरावती। अमरावती महानगर पालिका में कर्मचारियों को दो माह से वेतन अदा नहीं किया गया है.  जिसके चलते संतप्त हुए कर्मचारियों ने शुक्रवार को महानगरपालिका के विभागों को ताला ठोंक दिया. मनपा आयुक्त अनुपस्थित रहने से मुख्यलेखा अधिकारी शैलेंद्र गोसावी ने कर्मचारियों को 15 अप्रैल तक वेतन देने का आश्वासन दिया.

1 घंटे कामकाज ठप
सुबह 10 बजे से महानगरपालिका में अधिकारी तथा कर्मचारियों ने अपना अपना कामकाज संभाला था. लेकिन मनपा आयुक्त व्दारा वेतन अदा करने का आश्वासन दिये जाने के बावजूद उनके तबादले तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया. दो माह से वेतन अदा नहीं होने से कर्मचारियों को परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया. प्रत्येक विभाग के कर्मचारियों ने अपने अपने विभाग को ताला ठोंककर नारेबाजी करना शुरु कर दिया. दौरान मुख्यलेखा धिकारी गोसावी ने मध्यस्ता कर मनपा आयुक्त डोंगरे से चर्चा की और 15 अप्रैल तक वेतन अदा करने का आश्वासन दिया जिसके चलते कर्मचारियों ने आंदोलन पिछे लेते हुए 17 अप्रैल को दुबारा आंदोलन छेडऩे की चेतावनी दी. उल्लेखनीय है कि मनपा प्रशासन पर 1800 कर्मचारियों के दो माह वेतन के रुप में 13 करोड़ रुपये बकाया है.