तलेगांव (शा. पंत) (वर्धा)। राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 पर तलेगांव के टी-पॉइंट पर होटल मामा का धाबा के सामने खडे चार लोगों को नागपुर से आने वाली एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक गंभीर जख्मी और तीन लोग जख्मी हुए है. यह घटना 21 अप्रैल की रात 10.30 बजे के करीब घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर से मरीज को छोडकर अकोला की ओर जा रही एम्बुलेंस मारुती वैन क्र. एम.एच. 31. एल. 2341 तलेगांव के समीप आष्टी टी-पॉइंट के समीप हॉटेल मामा का ढाबा के पास आते ही वैन चालक ने नियंत्रण खोकर 2-3 दुपहिया को टक्कर मारते हुए वहां खडे 4 लोगों को भी जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दशरथ शेंडे (35), त्रिशूल भुयार (27), सुरेश राउत (45) जख्मी हुए है. तथा अशोक नेहारे (35) गंभीर जख्मी हुआ है.
सभी जख्मियों को आर्वी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. इसी दौरान घटना के बाद एम्बुलेंस चालक गोपाल सिंग नारायण सिंग बघेले को नागरिकों ने जमकर पीटा. आगे की जांच तलेगांव पुलिस कर रही है.