Published On : Fri, Jul 24th, 2020

अंबाझरी तालाब हुआ ओवरफ्लो, खुबसुरत बना नजारा

Advertisement

नागपुर– कुछ दिनों से मॉनसून का मिजाज शहर में बदल चुका है, रोजाना अच्छी बारिश हो रही है.शहर में जोरदार बारिश के कारण अंबाझरी तालाब ओवरफ्लो हो चुका है. जिससे पानी बाहर आ रहा है. तालाब के पास स्थित स्वामी विवेकानंद के स्मारक के पास से बहता हुआ जा रहा है. जिसके कारण यहां का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है.

यू तो मॉनसून के समय अंबाझरी तालाब जब ओवरफ्लो होता है ,तो यह नजारा देखने के लिए और यहां नहाने के लिए रोजाना सैकड़ो नागपुरवासी पहुंच ते है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते, नागरिक यहां नही आ रहे है. लेकिन अंबाझरी तालाब को इस मौसम में देखने से भी नागपुरवासियो का मन खुश हो जाता है और यह नागपुर के सौंदर्य के लिए गौरव की बात है.