टाकली जहागीर की घटना
अमरावती। शराब पीने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर पत्नी को लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना नांदगांव पेठ के टाकली जहागीर में बुधवार की शाम हुई. मृतक उर्मिला जादुसिंह परतेकी (42, बैतुल, मप्र) है. नांदगांव पेठ पुलिस ने आरोपी जादुसिंह परतेकी को हिरासत में लिया है. टाकली जहागीर में इस्माइल खां पठान के खेत में ढाई वर्षो से परतेकी दंपति चौकीदारी का काम कर रहे है. शराब पीने की बात पर हमेशा ही दोनों में झगड़ा होता है. बुधवार की शाम वह शराब पीकर घर आया. शराब के लिए पैसे मांगने की बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि उसने लाठियों से लगातार सिर पर वारकर उर्मिला की हत्या कर दी. सूचना पर डीसीपी सोमनाथ घार्गे, एसीपी तडवी व पीआइ अनिल किनगे घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
Representational Pic