Published On : Mon, Jul 13th, 2015

अकोला : विवाहिता की आत्महत्या, 4 पर मामला दर्ज

Advertisement

अकोला। अकोट तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम लोहारी बु. निवासी विवाहिता को प्रताडित कर आत्महत्या के लिए बाध्य करने के मामले में ससुराल के चार लोगों के खिलाफ अकोट ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंजनगांव तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम तुरखेड निवासी नारायण नामदेव सुकलकर की बेटी जयश्री का विवाह अकोट तहसील के लोहारी बु.. निवासी संतोष वासुदेव गावंडे से 14 फरवरी 2013 को हुआ था. विवाह में मिली उपहार की रकम न लाने तथा छोटी बहन का विवाह देवर के साथ न करने का मुद्दा खडा कर ससुराल वाले जयश्री को प्रताडित करते थे. अंतत: परेशान होकर जयश्री ने 11 जुलाई 15 को कुएं में कूदकर खुदकुशी की थी. इस आशय की शिकायत जयश्री के पिता नारायण सुकलकर ने अकोट ग्रामीण पुलिस थाने में दी है. इस शिकायत के चलते संतोष वासुदेव गावंडे, वासुदेव संचित एवं मनोरमा के खिलाफ धारा 306, 498 अ, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Representational pic

Representational pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above