Published On : Fri, May 3rd, 2019

अखंड भारत युवा विचार मोर्चा का बाल संस्कार शिविर संपन्न

Advertisement

अगला शिविर 5 से मानकापुर प्राचीन शिव मंदिर में

नागपुर: अखंड भारत युवा विचार मोर्चा के तत्वावधान में बच्चों के सर्वांगीण विकास व उनमें परिवार व देश के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वाहन का ज्ञान कराने के लिये बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर गिट्टीखदान में आयोजित किया गया. इसमें क्षेत्र के बच्चों सहित उनके माता पिता ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

Gold Rate
28 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,64,400/-
Gold 22 KT ₹ 1,52,900 /-
Silver/Kg ₹ 3,72,000 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

संस्कार शिविर के समापन अवसर पर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अगला बाल संस्कार शिविर मानकापुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर रविवार 5 मई से आयोजित किया गया है. सभी शिविर निःशुल्क आयोजित किए जा रहे हैं. एक सप्ताह तक चलने वाले इस शिविर में बच्चों को सामान्य ज्ञान, बड़ों के प्रति सम्मान भाव, मोटिवेशन के संबंधित सत्र, लेखन व अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा. इच्छुक पालक व बच्चे अपना नाम इसमें दर्ज करा सकते है.

शिविर को सफल बनाने के लिये भागवत सिंह खंगार, दीपक पांडेय, कमलेश राय, विक्की पांडेय, रणविजय सिंह, अजय मोहबे, आशीष गुप्ता, ओम सरोदे, अजय गौरखेडे़, अमोद राय, नामदेव, सुभाष मानमोड़े, राजश्री कांबले, रानी रेड्डी, मीता गुप्ता, सुनंदा सातपुते, रेखा देने, रूपेश राय, सतीश बुटले, मदन दुवे, राम आसरे मिश्रा, दुधनाथ पटेल, ओमप्रकाश मिश्रा, विनोद मिश्रा, शंकर यादव, कल्लू तिवारी, श्रीकांत देशमुख सहित अन्य प्रयासरत हैं.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement