नागपुर: अजनी थाने के तहत एक हत्या का मामला सामने आ रहा है. मृतक का नाम प्रतीक डेंगरे बताया जा रहा है. इस हत्या की वजह और घटनाक्रम का पुलिस पता लगा रही है. लेकिन हत्या में शामिल आरोपियों में प्रियांशु बोरकर, स्नेहल शंभरकर और एकअन्य साथी का नाम सामने आ रहा है. सभी आरोपी अापराधिक प्रवृत्ती के बताये जा रहे हैं. फिलहाल हत्या का कारण पता नही चला है. अजनी पुलिस जांच करने में जुटी है
            Published On            : 
            Fri, Aug 31st, 2018             
          
		  	
            By            Nagpur Today 
                      
        अजनी थाने के तहत हत्या, मृतक का नाम प्रतीक डेंगरे
Advertisement
 

 
			









 
			 
			
