Published On : Fri, Apr 6th, 2018

मंत्रालयों पर बड़ा साइबर हमला, रक्षा मंत्रालय की साइट हैक, गृह मंत्रालय की वेबसाइट डाउन

Advertisement


नई दिल्ली: सरकारी वेबसाइटों पर शुक्रवार को बड़ा साइबर अटैक हुआ है। जहां रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई, वहीं गृह मंत्रालय की वेबसाइट डाउन हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इन साइटों को बहाल करने की कोशिशें चल रही है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वेबसाइट जल्द ही बहाल हो जाएगी। कहने की जरूरत नहीं है कि भविष्य में ऐसी किसी भी स्थिति को रोकने के लिए आवश्यक हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट पर चीनी अक्षर नजर आये जो इस बात का संकेत है कि चीनी हैकर उसमें शामिल हो सकते हैं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ मामले पर हमारी पैनी नजर है। राष्ट्रीय सूचना केंद्र उसे बहाल करने का प्रयास कर रहा है।यह केंद्र वेबसाइट का रखरखाव करता है।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चीनी हैकर इस वेबसाइट को बिगाड़ने में शामिल हो सकते हैं।