नई दिल्ली: हज यात्रियों के लिए सब्सिडी खत्म करने के बाद सरकार ने हज यात्रियों को किराये में कटौती का तोहफा दिया है। सरकार की तरफ से मंगलवार को हज किराये में 20 हजार से लेकर 97 हजार रुपये तक की कटौती की गई। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे ‘बड़ा कदम’ बताया है।
नकवी ने कहा, ‘यह निर्णय हमारी ‘बिना तुष्टिकरण के सशक्तिकरण’ की नीति के तहत लिया गया है। इससे कांग्रेस नीत यूपीए शासन के दौरान कथित रूप से हज सब्सिडी के नाम पर हज यात्रियों का राजनैतिक और आर्थिक शोषण का अंत होगा।’ एयर इंडिया, सऊदी एयरलाइन और फ्लाइनस एयरलाइंस के जेद्दा और मदीना के टिकट के दामों में 18-49 फीसदी की कटौती होगी।
हज यात्री देश के 20 स्थानों से हज यात्रा के लिए रवाना हो सकते हैं। इसमें इंदौर भी एक केंद्र है लेकिन इस बार यहां से कोई यात्री नहीं जा रहा है। भारत से इस साल 1.75 लाख मुस्लिम हज यात्रा पर रवाना होंगे। इससे पहले सरकार ने साल 2012 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए इस साल जनवरी में हज सब्सिडी खत्म कर दी थी।
स्थान किराया (2018) किराया (2014)
कश्मीर 1,01,400 1,98,350
वाराणसी 92004 1,12,300
मुंबई 57857 98750
दिल्ली 71853 98750