Published On : Fri, Feb 10th, 2017

भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी दिखाया बागियों को बाहर का रास्ता

Advertisement


नागपुर:
मनपा चुनाव में उम्मीदवारी टिकट ना मिलने के कारण उपद्रव मचानेवाले और निर्दलीय चुनाव लड़नेवाले कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखानेवाली भाजपा के बाद शुक्रवार को कांग्रेस ने भी बगावत करनेवाले कार्यकर्ताओं को नेताओं से पल्ला झाड़ लिया। कड़े तेवर दिखाते हुए कांग्रेस ने भी 114 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

चुनाव के दौरान विशेष तौर से पार्टी उम्मीदवार के विरोध में स्वतंत्र उम्मीदवारी का दावा करनेवाले उम्मीदवारों को पर कार्रवाई की गाज गिरी है। जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया ऐसे लोेगों में महेंद्र बोरकर, शालिनी धोटे, राकेश इखार, संजय कडू, हीरा गेडाम, पंचफुला जांभुलकर, तुषार नंदागवली, संजय मेश्राम, गणराज खत्री, शाजिया इसमाइल, विजया हेडाऊ, नसरीन तब्बसुम, कल्पना गोस्वामी, सुधीर बावनकर, संजय भैयाजी कडू, आनंदी चापरे, ललिता साहू, अमित घरपेडे, चंदू कडू, सिंधु गोडघाटे, कल्याणी गोंडाणे, रंजना गोंडाने, गणेश मसराम, मंगला गायधने, मिनाक्षी ठाकरे, किशोर डोरले, निरंजन रामटेके, पिंटू सावरकर, पवन सोमकुवर, मोरेश्वर मौदेकर, चेतन तरारे, कमर इरफान, उषा खरबीकर, शेख कौसर, अशरफ खान, ममता गेडाम, साधना टेंभुरकर, अब्दुल समद, गणेश साहू, कुसुम घाटे, जितेश तिरपुडे, लक्ष्मीनारायण धुर्वे, दिनेश सिंगुमारे, शाहीन खान, रेहाना पठान, सोनिया सिंह, सुनीता कलंबे, उर्मिला ठाकुर, अरुण डवरे, मीना चौधरी, पंकज शुक्ला, अशोक बोरकर, सूरज ढोणे, भीमराव इंगले, अंजना मडावी, राजेश जरगर, अनिता शर्मा, त्रिवेदी तिवारी, प्रदीप अग्रवाल, रज्जन चावरिया, जगदीश खरे, तृप्ति नानवटकर, रमेश पुंड, रेखा बुरडकर, रेहाना खान, नफीसा अहमद, श्रीकांत ढोलके, उषा लोखंडे, डॉ.श्वेता मंडलिक, माया नांदूरकर, रोशनी मडावी, वसंता गाठीबांधे, मनोहर घुसे, नागेश निमजे, किशोर िशरपुरकर, प्रकाश आकरे, विजय पखाले, वासुदेव चावके, कल्पना डवरे, भारती पडोळे, चंद्रशेखर पौनीकर, विद्या लोणारे, राहुल उके, अंगद हिरोंदे, पद्मा भोवते, श्रीकांत कैकाडे, मुद्रिका शर्मा, शुभम मोटघरे, मुकेश गजभिये, मृणाली मलघडे, चंदा बेलेकर, सलीम खान, कमलाकर तिजारे, प्रशांत आस्कर, कुसुम बावनकर, मोहम्मद इब्राहिम, कविता घुबडे, भूपेंद्र सोने, शुभांगी चित्तलवार, सुभाष खोडे, प्रभुदास तायवाडे, दीपक कापसे, सुमन अग्ने, कविता हिंगणकर, नरेंद्र लिल्हारे, निर्मला घाडगे, गौतम काबले, नंदा झोडापे, हरीश मोहिते व दिलीप कालबांडे का समावेश है।