Published On : Sat, May 9th, 2015

चंद्रपुर : 1 जुलाई से होगी वैद्यकिय महाविद्यालय चंद्रपुर की प्रवेश प्रक्रिया

Advertisement


विद्यार्थियों की नजर प्रवेश पर

चंद्रपुर। लंबे इंतजार तथा राजकीय माथापच्ची से हटकर अब कहीं चंद्रपुर वैद्यकीय महाविद्यालय का ‘‘बोर्ड’’ लगा है. गत दो वर्षों से चंद्रपुर वैद्यकीय महाविद्यालय के शुरू होने से सभ्रमित जनता को अब इंतजार वैद्यकीय महविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया का है. जिला रूग्णालय तथा वैद्यकिय महाविद्यालय के समन्वयक डा. हजारे के बयान ने यह स्पष्ट कर दिया की 1 जुलाई 2015 से यहां प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. वैसे टि.बी. अस्पताल परिसर में तैयारीयां जोरो पर शुरू है. वैद्यकीय साधनों का इन्स्टालेशन चल रहा है.

हाल ही में वैद्यकीय प्रवेश परिक्षा (पीएमटी) हुई. चंद्रपुर वैद्यकीय महाविद्यालय में 50 से 100 जगह पर विद्यार्थियों को प्रवेश देने की संभावना स्पष्ट है. फिलहाल जिला सामान्य रूग्णालय के प्रवेशद्वार पर चंद्रपुर वैद्यकीय महाविद्यालय का फलक लगाया गया है. आखीर वैद्यकीय महाविद्यालय का नामकरण होने से जनता खुश है. फिलहाल वैद्यकीय महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया संभालने हेतु डा. पी.जी. दीक्षित डिन के पद पर नियुक्त किये गये है.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आगामी कुछ दिनों में मेडिकल कान्सिल आफ इण्डिया की टीम यहां आकर प्रशिक्षण मंजूरी दने की उम्मीद है. इस मंजूरी के बाद प्रवेश प्रक्रिया पुरी कर प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा. यहां स्थित 100 प्रवेशों पर विद्यार्थियों की आस है. इस प्रवेश प्रक्रिया से राज्य में प्रवेश संख्या में इजाफा होनेवाला है यह बात निश्चित है.

File Pic

File Pic

Advertisement
Advertisement