अचलपुर (अमरावती)। यहां के बिलालपुर परिसर में रहने वाले रोशन दीपक गाडग़े नामक 22 वर्षिय युवक ने शनिवार को दोपहर 12 बजे जहप पीकर आत्महत्या कर ली.उसका शव तहसील कार्यालय के सामने मिला. पुलिस ने ग्रामीण अस्पताल में लाश का पोस्टमार्टम करवाया जिसमें डा. अतराम व डा. जीभे ने मौत का कारण जहर पीना बताया है.
रोशन शुक्रवार की रात को हमेशा की तरह तृप्ति कोलड्रिंक्स में सोने जा रहा हुं कह कर घर से निकला. लेकिन आज दोपहर में उसका शव तहसील कार्यालय के पास दुकान के सामने पाया गया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement