तीन मकान जलकर खाक
अचलपुर (अमरावती)। तहसील के रामापुर गांव में शुक्रवार को भीषण आग लगने से भगवान गणेश दांडगे सहित तीन मकान जलकर खाक हो गये. इस अग्निकांड में घरों में रखा सभी घरेलु सामान जलकर स्वाह हो गया. परतवाडा के अज्निशमन दल की गाड़ी ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबु किया. आग लगने की वजह शॉटसर्किट बतायी जा रही है.
पुत्र के विवाह की सामग्री हुई स्वाह
शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे के आसपास दांडगे के घर से अचानक धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया. दांडगे के घर से शुरु हुई यह आग पड़ोस में रहने वाले दत्तराज किसनराव दांडगे व बालू मानिक दांडगे के घर तक पहुंच गई. इस आग में घरों में रखे कुकर, फैन, अलमारी, कपड़े सहित अनाज व अन्य सामान पुरी तरह खाक हो गया. बताया जाता है कि भगवान दांडगे के पुत्र के विवाह की सभी सामग्री भी आग में स्वाह हो गई. इन परिवारों का पुरा सामान तहस-नहस होने से तीनों परिवार सडक़ पर आ गये है. आग पर काबू पाने के लिये पडोसियों ने घर के पास लगी बोअर वेल से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की. अज्निशमन दल ने भी करीब एक घंटे तक मशक्कत करते हुये आग पर काबु पाया. लेकिन तब तक तीनों मकान खाक हो चुके थे.
