वर्धा। नाबालिग को भगाने वाले को पुलिस ने शनिवार को जाम से गिरफ्तार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार समुद्रपुर निवासी दिलीप कोयाम (26), 23 मार्च 2015 को नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था. पिछले 1 माह से पुलिस आरोपी की खोज कर रही थी. आरोपी के जाम शहर में होने की जानकारी मिलते ही, पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार, पीएसआई अशोक मरुरकर ने की.

Representational Pic
Advertisement








