Published On : Tue, Jan 9th, 2018

शिक्षामंत्री के खिलाफ एबीवीपी ने किया प्रदर्शन


नागपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को विद्यार्थियों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरमपेठ साइंस कॉलेज, सिविल लाइन के इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस कॉलेज, सीपी एंड बेरार कॉलेज और एसबी सिटी बेंजानी कॉलेज के पास प्रदर्शन कर शिक्षामंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओ के साथ नागपुर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भी शामिल थे.

इस समय विद्यार्थियों ने मांग की है कि विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप समय पर दी जाए, नागपुर यूनिवर्सिटी में ओपन चुनाव होने चाहिए, सेमेस्टर पैटर्न से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. जिसके कारण यह सेमेस्टर पैटर्न भी बंद करने की मांग विद्यार्थियों द्वारा की गई है. एबीवीपी के पूर्व भाग और मध्य भाग के कार्यकर्ताओं की ओर से यह प्रदर्शन किया गया. जिसमें नागपुर महानगर मंत्री आसावरी काले, पूर्वभाग मंत्री शंतनु झाड़े, मध्य भाग संयोजक करण खंडले,पूर्व भाग सहमंत्री ईशावर शेट्टे, मध्य भाग मंत्री अभिषेक पुराणिक मौजूद थे.


तो वहीं धरमपेठ साइंस कॉलेज, सिविल लाइन के इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस कॉलेज के प्रदर्शन में विदर्भ प्रांत मंत्री विक्रमजीत कलाने, अमित पटले, कार्तिक गजभिये , सिद्धार्थ वालके, भाग्यश्री नस्करी, मीनल हजारे, वैभव बावनकर , समर्थ रागीट , अनुराग साहू, लोकेश कुन्घालकर, अमर साहू समेत कई विद्यार्थी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement