Published On : Tue, Sep 21st, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

अभिजीत वायकोस का किया सम्मान

Advertisement

नागपुर : भारतीय वन सेवा के उपसंचालक अभिजीत वायकोस का इतवारी शहीद चौक स्थित श्री. पार्श्वप्रभु दिगंबर सैतवाल जैन मंदिर संस्था कार्यालय में सम्मान किया.

श्री वायकोस एक दिवसीय नागपुर दौरे पर पधारे थे. अध्यक्ष दिलीप शिवणकर, महामंत्री दिलीप राखे, नितिन नखाते ने पुष्पगुच्छ, धर्म दुपट्टा, श्रीफल देकर सत्कार देकर किया.

Gold Rate
10 july 2025
Gold 24 KT 97,000 /-
Gold 22 KT 90,200 /-
Silver/Kg 1,07,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सत्कार के जवाब में अभिजीत वायकोस ने कहा मैं समाज के कार्यों में सहयोग करते रहूंगा. कार्यक्रम का संचालन नितिन नखाते ने किया. कार्यकम में सुधीर सिनगारे, विलास गिल्लरकर, प्रभाकर डाखोरे, विनोद श्रावणे, दिलीप उबाले, विनय सावलकर, नरेश मचाले, राजेंद्र पिंजरकर, यश नखाते, वैभव भागवतकर, दर्शन नखाते, कुणाल पिंजरकर आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement