आमगांव (गोंदिया)। तहसिल में सोमवार को दसवी का नतीजा सामने आया है. इसमें स्थानीय आदर्श विद्यालय की वैष्णवी शेंडे ने तहसील में 97.20 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
स्थानीय आदर्श विद्यालय आमगांव के दसवी की परीक्षा में विद्यालय का 77 प्रतिशत परिणाम आया है. इसमें वैष्णवी अशोक शेंडे तालुका में प्रथम तथा विद्यालय के मोहित योगराज मोटघरे 96 प्रतिशत, कस्तुरी विनायक अंजनकर 95.80 प्रतिशत, तेजस्विनी उमेश सोनी 95 प्रतिशत, पल्लवी सुनीलकुमार मुटकुरे 94.60 प्रतिशत, निलेश प्रभुलाल लांजेवार 94, कुलदीप साईनाथ बोपचे 93.40 प्रतिशत, निकिता दिनेश मेंढे 92.20, समृद्धि शैलेन्द्रकुमार टेम्भुर्नीकर 91 प्रतिशत, जशप्रीतकौर मंजीतसिंग निर्वाण ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेधावी सूचि में सफलता प्राप्त की.
Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement