Published On : Wed, Sep 2nd, 2020

पारशिवनी के बाढ़ग्रस्त ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी ने की मदद

पारशिवनी- पिछले हफ्ते नागपुर जिले के पारशिवनी तहसील के सालई, उमरी, नेऊरवाडा में बाढ़ आयी थी. इस संकट की घडी में आम आदमी पार्टी के युवा आघाडी विदर्भ रिजन संयोजक पियूष आकरे के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बाढ़ग्रस्त परिसर का दौरा किया और लोगों को अनाज की किट की मदद की .

इस बाढ़ में नागरिकों के घरों का, खेतों का बड़े प्रमाण में नुक्सान हुआ है, जिसके कारण बाढ़ग्रस्त गांवो के नुक्सान का पंचनामा कर मदद करने की मांग इन्होने सरकार से की है.

Gold Rate
12 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,28,300/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान आप युवा आघाडी मनीष गिरडकर, अनुप खड्डकर, ओम आरेकर, आकाश तेंबुर्णे समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement