
इस अवसर पर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शाल ,श्रीफल , पुष्पगुच्छ , स्मृति चिन्ह , प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार स्वरूप अनेक उपहार प्रदान किए गए।
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता
समारोह में मार्गदर्शन देते हुए उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने कहा कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, केवल निरंतर परिश्रम और दृढ़ संकल्प से ही मनवांछित लक्ष्य पाया जा सकता है।” उन्होंने युवाओं को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की विशेष थीम “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI ) की वर्तमान क्षमताएं और संभावनाएं ” रही, जिसमें चैट जीपीटी , मिडजर्नी और डीपसीक जैसे जनरेटिव एआई टूल्स के माध्यम से नई सामग्री निर्माण, समस्याओं का समाधान और रोजमर्रा की जिंदगी में एआई के उपयोग पर विशेष जानकारी दी गई। उपस्थितजनों ने इस प्रस्तुति को उत्सुकता से सुना और सराहना की।
पैरों पर खड़े हुए 60 विद्यार्थी , देश-विदेश में कर रहे जॉब
समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हुए
“बढ़ते कदम” संस्था द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु सहायता प्रदान कर राह दिखाई जाती है।
संस्था द्वारा दानदाताओं से एकत्र की गई सहायता राशि पूरी तरह विद्यार्थियों की पढ़ाई पर खर्च होती है।
गौरतलब है कि संस्था की मदद से अब तक लगभग 60 विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश-विदेश में नौकरी कर रहे हैं और वे स्वयं अन्य विद्यार्थियों की मदद कर समाज के ऋण को चुकता कर रहे हैं।
रवि आर्य











