Published On : Wed, Mar 24th, 2021

पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 47,262 नए मामले सामने आए

Advertisement

नागपुर– देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) और उससे होने वाले रोग COVID-19 के केसों में पिछले 24 घंटों की तुलना में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. भारतभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 47,262 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल नवंबर के बाद रोज़ाना केसों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. 7 नवंबर, 2020 के बाद नए मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है, जिस दिन 50,356 नए मरीज़ सामने आए थे.

बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,34,058 हो गई है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 275 मरीज़ों की मौत भी दर्ज हुई है, जिसके चलते देश में कुल मौतों का आंकड़ा 1,60,441 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 23,907 संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 1,12,05,160 हो गया है.

इसके अलावा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक 5,08,41,286 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.