विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स द्वारा शनिवार, 1 फरवरी 2025 को सुबह 10.30 बजे चैथा माला, होटल द्वारकामाई, एस.टी. बस स्टेण्ड के पास, नागपुर में युनियट बजट 2025-26 के सीधे प्रसारण का आयोजन किया गया।
युनियन बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये चेंबर के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने कहा कि यह बजट अच्छा बजट है, इसमें सभी क्षेत्रों के विकास पर ध्यान दिया गया है। चेंबर द्वारा हमेशा ही व्यक्तिगत आयकर पर छूट पर सीमा को बढ़ाने निवेदन किया जाता रहा है। इस बजट में छूट की सीमा को रू. 12 लाख तक बढ़ाया गया है जो कि सराहनीय है।
चेंबर के उपाध्यक्ष श्री फारूकभाई अकबानी ने कहा कि बजट में व्यक्तिगत आयकर पर छूट सीमा को सशर्त रू. 12 लाख बढ़ा दिया है किंतु 12 लाख से अधिक आय वालों को रू. 4 लाख आय का टैक्स स्लेब लगेगा, इस सरकार ने और ध्यान देना चाहिए था।
चंेबर के प्रत्यक्ष कर समिती के संयोजक सी ए संदीप जोतवानी ने कहा कि सरकार ने आयकर छूट में सीमा बढ़ाने के साथ इसमें Special Income, Capital gain को शामिल नहीं किया है, यदि इन्हें भी इस छूट में शामिल किया जाता तो मध्यम वर्ग को अधिक लाभ मिलता है।
चेंबर के अप्रत्यक्ष कर समिती के संयोजक सी ए रितेश मेहता ने कहा कि विकास को गति देने के लिए सभी क्षेत्रों पर ध्यान देना आवश्यक होता हैं। इस बजट में MSME को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा लोन की रू. 10 लाख से बढ़ाकर रू. 20 लाख किया गया है, रोजगार बढ़ाने के लिए 2 लाख करोड़ की 5 नई योजनाओं को घोषणा की है, जो कि सराहनीय है।
चंेबर के सदस्य सी ए उमंग अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने इस बजट में कैंसर व अन्य दुर्लभ बीमारियों की दवाओं को कर मुक्त किया है। साथ कई अन्य दवाओं को करों की छूट में शामिल किया है तथा Infrastructure, Rural Development & power sector के लिए अच्छी घोषणाएं की गयी है जो कि सराहनीय है।
चेंबर के सदस्य सी ए गिरीष मुंदडा ने कहा कि व्यक्तिगत आयकर छूट की सीमा बढ़ाने से सरकार को 1 से 2करोड़ के राजस्व का नुकसान होगा, पर आयकर में छूट की सीमा बढ़ने से मध्यम वर्ग की आय में वृद्धि होगी जिससे उनकी क्रय शक्ती बढ़ेगी और इससे व्यापार बढ़ने के साथ-साथ सरकार के राजस्व घाटे की भरपाई होगी।
चंेबर के सदस्य श्री सी ए अश्विनी अग्रवाल ने कहा कि इस बजट में अप्रत्यक्ष करों में कई रियायते दी है साथ ही TDS कटौती की सीमा ज्येष्ठ नागरिकों के लिएरू. 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार, वेतनधारियों के लिए Standard Deduction की सीमा को रू. 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार तथा पेशनधारियों के लिए सीमा को रू. 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया है जो कि सराहनीय है।
इस अवसर पर चेंबर के सर्वश्री – अध्यक्ष – अर्जुनदास आहुजा, पुर्व अध्यक्ष – प्रफुलभाई दोषी जी, हेमंत जी खुंगर, उपाध्यक्ष – फारूकभाई अकबानी, सहसचिव – शब्बार शाकिर, दिपक अग्रवाल, चेंबर के सदस्य रामअवतार तोतला, अभय अग्रवाल, नारायण तोष्णीवाल, सलीम अजानी, उमंग अग्रवाल, विरेन्द्र चांडक, मनोहरलाल आहुजा, मोहन गट्टानी, राकेश गांधी, सूर्यकांत अग्रवाल, सी ए रितेश मेहता, सी ए गिरीष मुंदडा, हरमनजीत सिंग बावेजा, नरेन्द्रपाल सिंग ओसान, विजय जैन, राहुल जैन, ललित सूद, नरेश अग्रवाल व बड़ी मात्रा में प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सहसचिव श्री दिपक अग्रवाल ने दी।