Published On : Fri, Apr 17th, 2015

मूल : हप्ता मांगने वाले विदर्भ प्रहार संघटना के नेता पर मामला दर्ज

Advertisement


ग्रेट एनर्जी कंपनी में कैंटीन चलाने के लिए मांगा हप्ता

मूल (चंद्रपुर)। तालुका के मरहेगाव में एमआयडीसी में ग्रेटा एनर्जी कंपनी प्रा.लि. में शिक्षित बेरोजगार युवक मनीष रक्षमवार ने कैंटीन चलाने की अनुमति लेकर कैंटीन शुरू की. लेकिन इसी कंपनी में विदर्भ प्रहार संघटना कार्यरत है. संघटना के अध्यक्ष लोकेशकुमार बिसेन ने कंपनी में कैंटीन चलाने के लिए 5 हजार रूपये देने पड़ेंगे ऐसी धमकी देकर पैसे मांगे. इस संदर्भ में मनीष ने मूल पुलिस थाने में 8 फ़रवरी को लिखित शिकायत की. शिकायत के आधार पर मूल पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक आर.डी. कुनघाड़कर ने जांच करके आरोपी लोकेशकुमार बिसेन अध्यक्ष विदर्भ प्रहार संघटना के खिलाफ हप्ता मांगने और हप्ते के लिए धमकाने पर मामला दर्ज किया है.

कैंटीन चलानी है तो 5 हजार रूपये देने पड़ेंगे ऐसी धमकी कैंटीन चलाने वाले मनीष रक्षमवार को देते ही मनीष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने पर लोकेशकुमार बिसेन ने समझौते के लिए बोलना शुरू किया. यह सब बाते फोन पर होने से इस संदर्भ की रेकार्डिंग की गई है. यह रेकार्डिंग पुलिस ने जांचकर लोकेशकुमार के खिलाफ हप्ता वसूली का मामला दर्ज किया. आगे की जांच पुलिस निरीक्षक विखे पाटिल के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक कुनघाडक़र कर रहे है.

Gold Rate
25 July 2025
Gold 24 KT 99,000 /-
Gold 22 KT 92,100 /-
Silver/Kg 1,15,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement