Advertisement
चांदुर बाजार (अमरावती)। यहां देऊरवाडा में बुधवार की शाम गाज गिरने से भीमराव मोतीराम माहुरे (48) की मौत हो गई. वह खेत में काम कर रहा था, अचानक तेज बारिश शुरु होने से उसने काम बंद कर दिया. वह खेत के रास्ते घर लौट रहा था, तभी अचानक उस पर गाज गिर गई. घायल होकर वह मंदिर में गिर गया. यहां उसने दम तोड़ दिया. वह देऊरवाडा का वरिष्ठ किसान था. उसके परिवार में पत्नी व 3 बेटियां है. वह घर का प्रमुख था.

Representational Pic