Published On : Wed, Apr 15th, 2015

अकोला : तीन शराब अड्डों पर एलसीबी का छापा, 28 हजार का माल जब्त

Advertisement


अकोला
। स्थानीय अपराध शाखा के दल ने तीन शराब अड्डों पर छापा मारकर 27 हजार 950 रूपए का माल बरामद किया है. इस कारवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.

प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानिक अपराध शाखा को जानकारी मिली कि शास्त्री नगर, मरगट मार्ग तथा सिंधी कैंप परिसर में अवैध शराब बिक्री चल रही है. इस जानकारी के आधार पर एएसआई श्रीकृष्ण पाटील के नेतृत्व में एपीआई नागलकर, मुन्ना ठाकुर, राहुल तायडे एवं राजेश पाटील के दल ने सुबह 10 बजे के दौरान छापा मार कार्रवाई की. शास्त्री नगर से 16 हजार 800 रूपए कीमत के देशी शराब के 7 बाक्स, मरगट मार्ग से 2 हजार 150 रूपए कीमत की देशी शराब की 43 बोतलें तथा सिंधी कैंप परिसर से 9 हजार कीमत के बिअर के 5 बाक्स बरामद किए. सामग्री की कुल कीमत 27 हजार 950 रूपए होकर आरोपी दिनेश गणेश मदरे को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई से अवैध शराब बिक्रेताओं में हडकम्प मच गया है.

Liquor seized

File Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Gold Rate
26 May 2025
Gold 24 KT 95,800/-
Gold 22 KT 89,100/-
Silver/Kg 98,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above