Published On : Fri, Mar 20th, 2015

धारणी : 14 वर्षीय किशोरी की आत्महत्या

Advertisement

20 anjali,,
धारणी (अमरावती)। तहसील के रत्नापुर गांव निवासी 14 वषिय बालिका अंजली कास्दकर द्वारा जहर पीकर आत्महत्या करने का मामले सामने आया है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन गांव में इस आत्महत्या को लेकर अलग अगल चर्चाओं का महौल है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

धारणी से 15 किमी दुर स्थित रत्नापुर गांव में रामसिंग कास्देकर की बेटी अंजली का शव शुक्रवार को उसके घर के भीतर ही पाया गया. यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक नंदकिशोर शेडक़े, दिपक जाधव ने घटना स्थल पर पंहुचकर पंचनामा किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुक्रवार को दोपहर इस युवती का गांव में अंतिम संस्कार कि या गया. गांववासियों के अनुसार अंजली ने घर में रखी कृषि उपयोगी जहरीली दवा खाकर आत्महत्या की.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
01 Aug 2025
Gold 24 KT 98,100 /-
Gold 22 KT 91,200 /-
Silver/Kg ₹ - ₹- ₹1,10,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above