Published On : Thu, Feb 19th, 2015

भद्रावती : 20 फरवरी से विदर्भ स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता


विदर्भ के नामचीन संघ होगे सहभागी

भद्रावती (चंद्रपुर)। आयुध निर्माण चांदा (भद्रावती) के अभिनव स्पोर्टिंग क्लब की ओर से सेक्टर 5 के मैदान पर 20 से 22 फरवरी तक विदर्भ स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन पहलीबार किया जा रहा है. जिसमे विदर्भ के नामचीन व्हालीबाल संघ इस प्रतियोगिता में सहभागी होगे.

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आयुध निर्माण चांदा वरिष्ठ महाप्रबंधक एस.सी. बाजपेयी के हांथों होगा. इस दौरान निर्माण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस स्प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 15,000 रु. नगद भद्रावती के पूजा बिल्डर्स की ओर से, द्वितीय 10,000 रु. नगद किसनराव भरणे तथा तृतीय पुरस्कार 7,000 रु. नगद नगरसेवक संदीप वडालकर की ओर से दिया जायेगा तथा इसके अतिरिक्त अन्य पुरस्कार दिए जायेगे.

Gold Rate
12 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,28,300/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस प्रतियोगिता में विदर्भ के अमरावती, वर्धा, नागपुर, अकोला, यवतमाल, परतवाड़ा, बडनेरा, चंद्रपुर, वरोरा आदि अन्य जगह से नामवंत संघ सहभागी होगे, इस स्पर्धा में आखरी सामना 22 फरवरी को रात 9 बजे होगा. उसके बाद तुरंत आयुध निर्माण वरिष्ठ महाप्रबंधक एस.सी. वाजपेयी के हांथों पुरस्कार वितरण किया जायेगा. इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए अभिनव स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष शिवम फाले, सचिव आशीष पलंगे, दर्शन कोवे, प्रतिक सिंग, सतीश पावनकर, संजय राउत, कमल नागवंशी, सुरज नागवंशी, कमलेश हांडे, रोशन कुमरे आदि प्रयास कर रहे है.

अधिक संख्या में उपस्थित रहकर प्रतियोगिता का लाभ लेकर सहकार्य करने का आवाहन आयोजकों ने किया है.

IMG_Volleyball

File Pic

Advertisement
Advertisement