Published On : Fri, Feb 6th, 2015

अमरावती : होमगार्ड ने किया विनयभंग

Advertisement


यशोदा नगर की घटना

अमरावती। एक तरफा प्यार के चक्कर में एक होमगार्ड ने युवती के घर में घुसकर पहले तो प्यार का इंजहार किया, लेकिन प्यार से इंन्कार करने पर युवती से हाथपाई कर उसे काटकर जख्मी कर दिया. यह घटना गुरुवार की शाम यशोदा नगर में हुई. फ्रेजरपुरा पुलिस ने होमागार्ड अविनाश हुमने (यशोदा नगर) के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. यशोदा नगर  में रहने वाली 20 वर्षीय युवती से अविनाश एक तरफा प्रेम करता है. गुरुवार की शाम युवती घर में अकेली बैठी हुई थी, तभी अविनाश अचानक उसके घर में घुस गया. उसने युवती से कहा कि मै तुम से प्यार करता हुं, लेकिन युवती उसे साफ इंकार कर दिया. इस बात से गुस्से में आकर उसने हाथापाई की, उसे काटकर घायल कर दिया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
14 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,26,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,17,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,62,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above