Published On : Fri, Feb 6th, 2015

परतवाड़ा : नकाबपोशों ने लूटे 40 लाख कैश

Advertisement

6 Loot
परतवाड़ा (अमरावती)। परतवाडा मार्ग पर हनुवंतखेड़ा के पास नकाबपोश 6 बदमाशों ने देशी कट्टे की नोंक पर मारुती विस्टा कार से 40 लाख कैश लूट लिये. गुरुवार की रात 9 बजे हुई इस यह सनसनी घटना शुक्रवार को परतवाडा थाने में रिपोर्ट के बाद सामने आयी. मध्यप्रदेश के काटन कारखानेे की लाखों की कैश लूट लिए जाने से ग्रामीण पुलिस महकामे में हडक़ंप मच गया है. ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा समेत परतवाडा व अचलपुर पुलिस ने पेट्रोलिंग गश्त व नाकाबंदी के माध्यम से लुटेरों की तलाश कर रही है.

अंजनगांव जाते समय लूट
पुलिस सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश के सेदवा स्थित राजपाल कपास कारखाना है.  इस फर्म की कैश वसूली के लिए कर्मी संजय शर्मा व निरज अवस्थी मारुती विस्टा (एमपी 09 सीएम 8691) से गुरुवार को अमरावती आये. यहां व्यापारी से 40 लाख का कलेक्शन लेकर रात 7 बजे अंजनगांव सुर्जी के लिए रवाना हुए. परतवाडा मार्ग होकर अंजनगांव सुर्जी जा रहे थे, तभी परतवाडा मार्ग हनवतखेडा के पास पीछे से स्वीफ्ट डिजायर कार आयी, जिन्होंने विस्टा को ओवरटेक कर उसे अड़ा लिया. 6 नकाबपोश डिजायर कार से निचे उतरे. जिन्होंने देशी कट्टे संजय व उसके साथियों की कनपट्टी पर लगा दी. जिनसे 40 लाख कैश छीनकर बदमाश डीयाजर कार से एमपी की ओर भाग निकले.कपास व्यापारियों ने देर रात ही परतवाड़ा पुलिस को कैश लूटे जाने की सूचना दी, लेकिन 40 लाख कैश लूटने की बात पर पहले तो पुलिस को विश्वास ही नहीं हुआ. जिन्होंने सभी थानों में वायरलेस से संदेश दे दिया. किंतु शुक्रवार की सुबह जैसे-जैसे लूट के तथ्य सामने आने लगे, वैसे-वैसे पुलिस कार्रवाई में तेजी आयी. पुलिस ने व्यापारियों से ही गहन पूछताछ कर उन पर संदेह जताया. इस प्रक्रिया से देर शाम तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. सूचना पर शुक्रवार की शाम एसपी वीरेश प्रभू समेत सभी आला अधिकारी परतवाड़ा थाने पहुंचे. एसपी ने एलसीबी, परतवाडा, अचलपुर, शिरजगांव, चांदुर बाजार, अंजनगांव सुर्जी थानातर्गत डीयाजर कार को ढुढने के आदेश दिये. देर शाम तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु थी.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above