Published On : Tue, Feb 3rd, 2015

चांदुर बाजार : देउरवाडा में तनाव, 14 गिरफ्तार


पुलिस का कडा पहरा

चांदुर बाजार (अमरावती)। तहसील के देउरवाडा गांव में सोमवार की रात बस में सीट पर बैठने को लेकर छात्रों के बीच हुआ विवाद गुटीय संघर्ष में बदल गया, इस सशस्त्र संघर्ष में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में तगड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया. मंगलवार की सुबह पुलिस अधीक्षक विरेश प्रभु ने वहां पहुंचकर स्थिति क ा अवलोकन किया. गांववासियों से शांति बनाए रखने का अपील किया.

अलग-अलग थानों में रखे गए आरोपी
सोमवार को शाम 7.30 बजे बस में चढ़े छात्रों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दो गुट लाठियों, पत्थरों व तेज धार हथियारों के साथ आमने-सामने आ गए. जिससे गांव में तनाव फैल गया. लोगों ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत बाजार बंद कर दिए. पुलिस को सूचना मिलते ही कार्यवाही आरंभ की. पुलिस ने दोनों गुटों के 14 लोगों को गिरफ्तार किया. जिनमें रिजवान खां नजिर (19), इजरी खान नसीब थान(25), शेख अजिज शेख साबिर(19), वसिम खां रियासत खां(23), नसीर खां रियासत खां(30), शे. आजाद शे. प्यारो (35), नजीर खां नियामत खां(29), अब्दुल साजिद अ. जब्बार(25) है, जिन्हें चांदुर बाजार थाने में रखा गया है, जबकि दुसरे गुट के निखिल कवलकर(18), शुभम घायर(17), अंकित माहुरे(16), अनिकेत पोहे(21), संगम कवलकर(18), शुभम दातिर (22) को हिरासत में लिया, जिन्हें शिरजगांव पुलिस थाने में रखा गया है.

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,600/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस पर पथराव
इस बिच कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों व उनकी गाडिय़ों पर पथराव भी किया. लेकिन कुछ ही समय में पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया. सूचना पर एसडीपीओ पोहनीकर, चांदुर बाजर के थानेदार डी.बी तलवी, परतवाड़ा के थानेदार बोबड़े, क्षिरसागर, सहित सैकड़ों पुलिस कर्मियों का दल घटना स्थल पर पहुंचा. अमरावती से दंंगा विरोधी पथक भी घटना स्थल पर पंहुचा. पूरी रात गांव में पेट्रोलिंग कर शांति बनाए रखी. मंगलवार को स्थिति नियंत्रण में रही, किंतु पुलिस बंदोबस्त जस की तस रहा.

File Pic

File Pic

Advertisement
Advertisement