स्लिपर बर्थ पर बैठें आरोपीनें की हाथ की चलाखी
अकोला। मायके गई पत्नी को लेने गए पति की लापरवाही का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने बैग खोलकर उसमें रखे हुए 1 लाख 75 हजार मूल्य के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. घटना भुसावल अकोला रेल प्रखंड पर यात्रा के दौरान रविवार को घटी. इस संदर्भ में आज जीआरपी ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मलकापुर के वी.एच.बी. कालोनी निवासी अविनाश वार्डेकर अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए भुसावल गया रविवार को उसे लेकर गीतांजली एक्सप्रेस से अकोला लौट रहे वार्डेकर की बैग से आभूषण चोरी हो गए. पति पत्नी जिस सीट पर बैठे हुए थे, उसके उपर की स्लिपर बर्थ पर उन्होंने अपना बैग रखा था. जिसे खोलकर अज्ञात चौर ने 2 तोले का नेकलेस, 3 तोले का मंगलसूत्र तथा 9 ग्राम की कान की बालियां चोर ने पार कर दी. चोरी गई सामग्री की कीमत पौने दोन लाख रूपए आंकी गई है. वार्डेकर परिवार जब सफर के बाद घर पहुंचा तब बैग खोलने पर उसे चोरी का पता चला . इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराने के लिए जीआरपी आए दम्पति की शिकायत न लेते हुए उन्हें सिविल लाईन पुलिस ने उन्हें फिर जीआरपी पुलिस की ओर भेज दिया. अंतत: मध्यस्तता के बाद जीआरपी ने मामला दर्ज किया है.
Representational pic