Published On : Tue, Jan 27th, 2015

अमरावती : लैपटाप चोर गिरफ्तार, 6 लैपटाप जब्त

Advertisement


Laiptop
अमरावती।
शहर के सीस केअर कम्प्यूटर शापी में सेंध लगाकर लाखों के लैपटाप चोरी करने के मामले में अपराध शाखा ने ना केवल चोर पकड़ाया, बल्कि उसके निशानदेही पर 6 लैपटाप भी बरामद किये है. राजा नामक यह आरोपी मुलताह धारणी निवासी है.21 जनवरी को सीस केअर में सेंध  लगाकर किसी ने 6 लैपटाप चुरा लिये. इन लैपटाप की शिकायत संचालक श्याम श्रीवास ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई.

3000 में बेच रहा था अपराध शाखा के पीएसआइ नितीन थोरात ने इस प्रकरण की जांच कर पास-पडोस के लोगों से पूछताछ की. इस बीच पता चला कि कोई युवक मात्र 3 हजार रुपए में लैपटाप बेच रहा है. इस युवक की तलाश कर ग्राहक बनकर लैपटाप खरीदा. इस लैपटाप के नंबर चोरी गए लैपटाप के नंबरों से मेच खाते ही उसे हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूली. उसने चोरी के बाद 6 लैपटाप खापडेवाडा के बंद मकान में छीपा रखा था. जिसे पुलिस ने जब्त किया है. इससे पहले भी बडनेरा पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. वह धारणी से शहर में आकर कबाड जमा करने का काम कर रहा था. इसी दौरान बंद दूकानों में सेंध लगाया करता. उसके निशानदेही पर और चोरियां सामने आने की संभावना है. पीआइ आर.जी. देशमुख, पीएसआइ थोरात, दीपक श्रीवास, दिलीप वाघमारे, प्रणय वाघमारे, चैतन्य रोकडे ने कार्रवाई की.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
12 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,30,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,21,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,92,700/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above