Published On : Tue, Jan 27th, 2015

अमरावती : नगरसेविका के घर जानलेवा हमला

Advertisement


परिवार के 4 सदस्य घायल

Hamla
अमरावती।
पुरानी रंजिश में कांग्रेस नगरसेविका फहमिदा नसरीन के घर व आफिस पर 15 से 20 लोगों ने तीक्ष्ण हथियारों से जानलेवा हमला किया. इस हमले में पार्षद के 2 बेटे समेत 4 सदस्य घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भरती किया. यह घटना सोमवार की दोपहर 12.30 बजे हैदरपुरा नुरानी चौक पर हुई. घायल बेटा नावेद शाह हबीब शाह(25), जुनेद शाह हबीब शाह(20), देवर रशीद शाह वजीर शाह(32) तथा सास मेहरुन्नीसा वजीर शाह (55) है. नागपुरी गेट पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनपा चुनाव रंजिश में 6 माह पहले ही नगरसेविका फहमिदा नसरीन के पति हब्बु शाह की नुरानी चौक पर हत्या हुई थी. इस हत्या में खोलापुर कंपनी के लोगों को हिरासत में लिया. दोनों परिवार के बीच इसी रंजिश में विवाद चल रहे है. नुरानी चौक पर फहमिदा नसरीन के घर के पास सोमवार को ध्वजारोहन का कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम के कुछ देर बाद ही उस्मान नामक शख्स वहां आया. जिसने नावेद शाह को देखकर कहा कि तुमने मुझे ध्वजारोहन को क्यो नहीं बुलाया. यह बोलकर विवाद किया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि अचानक उस्मान ने अपने 15 से 20 साथियों के साथ तलवार, चाकु से हमलाकर दिया. हमलावरों ने घर व आफिस में तोडफ़ोड़ कर उपद्रव मचाया. वहीं कुछ लोगों ने पत्थराव किया. इस पत्थराव में फहमीदा की सास मेहरुन्नीसा के सिर पर गहरी चोट लगी. सूचना पर नागपुरी गेट, खोलपुरी गेट तथा कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी वहां से रफुचक्कर हो गये. पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी लगाकर आरोपियों को तलाश शुरु की. घायलों को अस्पताल भिजवाया. एसीपी एल.तडवी ने निरीक्षण कर आरोपियों को पकडने अलग-अलग जगह दल भेेजे.

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement