Published On : Tue, Jan 27th, 2015

अकोला : एटीएम से उडाए 34 हजार

Advertisement


अकोला।
एटीएम मशीन से नकद हासिल करते समय मदद की झूठी हमदर्दी जताकर एटीएम कार्डधारक के खाते से लगभग 34 हजार रूपए उडाने की एक और घटना शनिवार को हुई. इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बुलडाणा जिले के मेहकर शहर में हिवरा आश्रम के समीप रहनेवाले विजय वामन खरात ने सिविल लाईन थाने में दी रपट में बताया कि 21 जनवरी को उन्होंने पीडीकेवी परिसर में लगी एसबीआई की एटीएम मशीन पर पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ नकद हासिल करना चाहा. लेकिन किसी वजस से उनसे नकद नहीं निकल रहा था. तभी वहां मौजूद एक दूसरे व्यक्ति ने उनकी मदद करने की झूठी हमदर्दी दर्शाते हुए उनका एटीएम कार्ड लिया और पिन कोड पुछकर उनके लिए 20 हजार रूपये निकालकर उन्हें नकद और एटीएम कार्ड लौटा दिया. खरात के अनुसार उस शख्स ने उन्हें जो एटीएम कार्ड लौटाया था, वह फर्जी था. उसने उनका असली एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया और पिन कोड मालूम होने की वजह से पहले उसने मुर्तिजापूर के एक एटीएम से 30 हजार रूपए और फिर नागपूर के किसी एटीएम मशीन से 3 हजार 900 रूपए निकाल लिए. विजय खरात की रपट पर सिविल लाईन पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज किया है.

File Pic

File Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above