बुलढाणा। चिखला दुधा मार्ग के मदरडी घाट के टर्निंग पर तेजरफ्तार से आ रही मारुती कार की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में पांच वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी तथा 2 गंभीर जख्मी हो गए. घटना आज शाम 5:45 बजे के करीब घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालना जिला निवासी शेख जमिल शेख इस्माईल(65) अपनी बहु शकीला बानों शेख अकील और पांच वर्षीय पोती निमरा अपनी बाइक क्र. एम.एच 21- ए.जी.-2139 से बुलढाणा से धाड़ की ओर जा रहे थे. वही अौरंगाबाद के एड. वाढे अपनी मारुती कार क्र. एम.एच 20- यु-6714 से धाड़ से बुलढाणा की ओर आ रहे थे. अचानक मदरडी घाट के टर्निंग पर आते ही दोनों वाहन की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी. इसमें पांच वर्षीय बच्ची निमरा शेख अकील के सर पर गंभीर चोट आई जिससें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वही शेख जमिल और शकीला बानों गंभीर जख्मी हुए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक कार पर चढ़कर पिछे गिर गयी. नागरिकों ने तुरंत जख्मियों को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही धाड़ पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया, और कार चालक एड.वाढे को हिरासत में ले लिया.
Representational Pic