Advertisement
पुसद (यवतमाल)। आज 21 नवंबर को रेती तस्करी करनेवाले दो स्थानों से 2 ट्रैक्टर जाल बिछाकर पकड़कर जब्त किए गए है. यह ट्रैक्टर महागाव के वड़द निवासी राजू पुंडलिक पवार का है. जिसका नंबर एम.एच.29/वी-8868 तो दूसरे ट्रैक्टर महागाव के धारेगाव निवासी संतोष साखरे का है. यह ट्रैक्टर नया है और उसकी पासिंग भी नहीं की गई थी. इस ट्रैक्टर से अवैध रेत की तस्करी की जा रही थी. तहसीलदार ने इस टै्रक्टर पर कार्रवाई कर 6 हजार 640 रुपयों का जुर्माना वसूला है. इनसे पहले 1 अप्रैल 2012 से अबतक 32 लाख 65 हजार 400 रुपये जुर्माना तहसीलदार भगवान कांबले तथा नायब तहसीलदार देवानंद ढबाले, मंडल अधिकारी के.आर. चंद्रवंशी, किशोर वावड़े, पटवारी दिपक गुप्ता, एन.टी राठोड़ ने की है.
File Pic
Advertisement