यवतमाल वनविभाग भर्ती
बायपास पर दौड़ते उम्मीदवार
यवतमाल। यवतमाल वनविभाग की वनरक्षक और अन्य पदों के लिए भर्ती आज से शुरू हो गई है. मगर इस बार इस विभाग ने सजगता बरतते हुए उम्मीदवारों की मेडिकल जांच दौड़ शुरू होने के पहले करवा ली है. गतवर्ष ऐसी ही दौड़ में एक उम्मीदवार की दौड़ते-दौड़ते मौत हो गई थी. जिसके बाद काफी बवाल मचा था. यह सब देखते हुए इस दौड़ में शामिल होनेवाले उम्मीदवारों की हृदयजांच और वह स्वस्थ्य है आदि की जांच सिविल सर्जन के द्वारा करवाई गई है. इस चिकित्सका प्रमाणपत्र ओके रहने के बाद ही उसे दौड़ में शामिल होने के लिए मंजूरी मिली है.
आज इसी कारण यवतमाल मेडिकल कालेज में इन स्पर्धकों के 150 एक्सरे निकाले गए है. एक्सरे और अन्य जांच की गई है. जिससे अन्य मरीजों के साथ इन लोगों की भीड़ मेडिकल कालेज में उमड़ पड़ी थी. आर्णी रोड़ के स्थानीय वनवाशी मारोती बायपास से भोसा बायपास तक यह दौड़ हुई. जिसमें सैकड़ों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. कुल मिलाकर इस वर्ष भर्ती में मौत ना हों, इसके लिए पूरी सावधानियां डीएफओ प्रमोदचंद लाकरा ने बरती है.