Published On : Sat, Nov 8th, 2014

यवतमाल : सुपारी लेनेवाले को फिर पीसीआर

Advertisement


माहुर का दोहरा हत्याकाण्ड

PCR to Accused
यवतमाल।
माहुर के रामगढ़ किले में हुए डबल मर्डर हत्याकांड में इस मामले के मुख्य सूत्रधार समेत 2 लोगों को फिर से दो दिन का पीसीआर दिया गया है तो सुपारी लेकर हत्याकरनेवाले चारों को एमसीआर में भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि, पुसद इंजिनिअरिंग में अध्ययनरत उमरखेड़ निवासी शाहरुख पठान और पुसद की निलोफर बेग की बेदर्दी से हत्या की गई थी. निलोफर द्वारा शाहरुख से रिश्ता न तोडऩे से खानदान की बेईज्जत हों रही है, यह देखते हुए इस काण्ड को अंजाम दिया गया. इस मामले में सुपारी लेनेवाले रघु डॉन, राजू गाड़ेकर, जावेद पेंटर, रंगराव बाबटकर, शेषराव बाबटकर, कृष्णा शिंदे को आज माहुर के कोर्ट में 3 री बार पेश किया गया था. जिसमें से रघु डॉन और राजू गाडेकर को पीसीआर में भेजा गया. बाकी सभी को न्यायालयीन हिरासत में रखने के निर्देश दिए. इन आरोपियों को आज माहुर के न्यायालय में नांदेड़ एलसीबी के एपीआई शिवाजी डोईफोड़े, एएसआई सैयद करीम ने पेश किया. इस घटना में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी जब्त की गई है.

इस समय घटनास्थल पर डिपसर्च मशीन लाई गई थी, मगर उसका कोई लाभ नहीं मिल पाया है. आरोपी राजू के रिश्तेदारों की ओर से कुल्हाड़ी जब्त की गई है. मृतकों के मोबाईलों के दोनों मेमरी कार्ड भी जब्त किए गए है. इसी घटना के अन्य 5 आरोपियों में जिन्होंने सुपारी लेकर इस हत्याकांण्ड में अहम रोल अदा किया, उन्हें भी पीसीआर दिया गया है. इन सभी को सोमवार को फिर न्यायालय में पेश किया जाएंगा.