यवतमाल। अमरावती में फेसबुक पर डॉ. आंबेड़कर की अवमानना करने की खबर जैसे ही यवतमाल पहूंची तो यवतमाल में मेनलाईन और शहर की मुख्य बाजारों की दुकानें आज बंद कर दी गई. विशिष्ट समूदाय ने मोर्चा निकालकर धामणगाव बायपास पर नागपुर से उमरेड जा रही बस के सामने, पिछे तथा साईड के शिशे पत्थर मारकर फोड़ दिए. इस बस का नंबर एम.एच.40/एएन-8580 है. शहर में भी 4-5 घण्टों तक सभी दुकानें बंद रहने से लोगों की भीड़ भी रास्तों पर नहीं दिखाई दे रही थी. मोर्चे की खबर सुनते ही जिन लोगों ने दुकानें खोली थी, उन्होंने भी आननफानन में यह दुकाने बंद कर दी. कुल मिलाकर कोई प्राणहानी
या बड़ी क्षति का समाचार नहीं है.
Published On :
Thu, Nov 6th, 2014
By Nagpur Today
यवतमाल : अवमानना के मामले में एसटी तोडफ़ोड़, मेन लाईन बंद
Advertisement











