Advertisement
यवतमाल। चाकू की नोक पर घायल करके सोने की चेन छिनी. समपिस्थ ग्राम भोसा मार्ग से रात मोटरसायकल पर जा रहे एक व्यक्ति को चाकू की नोंक पर सोने की चेन छिन ली. जिसका मूल्य 30 हजार रूपये था. इस घटना की शिकायत सिविल लाईन निवासी आनंद तेजराम केलोनी (52) ने की है. इसमे दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि 394, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. चाकू की नोंक पर रोकने वाले आरोपी 25 से 30 उम्र के थे. वडगांव रोड पुलिस ने इस घटना का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है. पीड़ित को अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है.
Representational Pic