Published On : Sat, Oct 4th, 2014

अचलपुर : युवा हेल्पलाइन मंच ने उठाया दूषित जल का मामला

Advertisement


रहमानिया हायस्कूल के मुख्याध्यापक को सौंपा निवेदन

yuwa helpline manch achalpur
अचलपुर (अमरावती)। अचलपुर की रहमानिया हायस्कूल व जूनियर कॉलेज के मुख्याध्यापक को युवा हेल्पलाइन मंच ने विद्यार्थियों की समस्या को हल करने के लिए एक निवेदन सौंपा. युवा मंच ने विद्यार्थियों के हित के लिए एक निवेदन दिया जिस में कहा गया है कि शाला में कई विद्यार्थियों द्वारा मौखिक जानकारी मिलने पर यह बात सामने आई है कि, शाला में विद्यार्थियों को दूषित पानी पिलाया जाता है. जो पानी पिने के लिए दिया जाता है वह बोअर का है और खारा है. इस वजह से कई विद्यार्थी बीमार पड़ते है और इससे गले खराब होते है. इस प्रकार की शिकायत निवेदन द्वारा की गई. साथ यह भी कहां गया है कि भविष्य में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की तकलीफ होती है तो उसका जिम्मेदार मुख्याध्यापक रहेगा. इस विषय पर जानकारी प्राप्त करके साफ़ स्वच्छ पिने का पानी उपलब्ध करवाया जाये और दवाई उपचार किया जाये ऐसा निवेदन सौपा गया.

इस दौरान युवा हेल्पलाइन मंच अचलपुर के अध्यक्ष मो.आदिल शेख युसूफ दुल्हागेट, सै.साबीर, अकबर खान, शेख वसीम, सनावर खान, अनीस खॉ, मुजीब खॉ, अनीस खॉ, मुजीब खॉ, शुभम भगवान चौधरी, महेंद्र नंदलाल आदि उपस्थित थे.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement