Published On : Fri, Sep 26th, 2014

तुमसर : साजिश रचकर साले ने की जीजा हत्या, दो गिरफ्तार

Dead body

मृतक प्रमोद भोंगाडे


तुमसर (भंडारा )।
यहां दत्तात्रय नगर में 38 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के साले एवं उसके एक साथी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम प्रमोद भोंगाडे है. पुलिस ने इस संबंध में आरोपी सुनील सर्मथ (31) और उसका दोस्त लक्ष्मण पिल्लेवान(24) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को 26 सिंतबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक गत 22 सिंतबर को सुबह मृतक प्रमोद भोंगाडे. का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके घर में ही पाया गया था. प्रमोद की मृत्यु गला घोंटकर होने की आशंका पुलिस को उसकी गर्दन पर पाए गए निशान से हुई. इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. आरोपियों ने प्रमोद की हत्या कर घटनास्थल से उसका मोबाइल चुरा लिया था तथा अपने साथ ले गए थे. पुलिस की टीम ने भोंगाडे. के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की. पुलिस के अनुसार मृतक प्रमोद भोंगाडे शराब के सेवन कर हमेशा अपनी पत्नी से मारपीट करता था. इसके चलते प्रमोद की पत्नी नाराज होकर 3 माह पूर्व मायके चली गई थी. प्रमोद ने अपने साले सुनील के साथ भी मारपीट की थी. बहन को परेशानी से मुक्त कराने के लिए सुनील एवं लक्ष्मण ने प्लान बनाया तथा घटना की रात रस्सी से नींद में ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से वलनी (पवनी तहसील) चले गए थे. आरोपी सुनील और लक्ष्मण के खिलाफ पुलिस ने भादंवि की धारा 449, 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above