ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर)। ब्रह्मपुरी विधानसभा के विद्यमान विधायक तथा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रा. अतुल देशकर ने हजारों समर्थकों के उपस्थिति में स्थानिक उपविभागीय कार्यालय में भाजपा की ओरसे विधानसभा सदस्य के लिए पर्चा भरा. प्रा. अतुल देशकर इस विधानसभा का दस वर्षो से प्रतिनिधित्व कर रहे है. इस दौरान बाजार चौक से उपविभागीय कार्यालय तक रैली निकाली गई. रैली में बड़े नेता और हजारों भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए थे. उपविभागीय अधिकारी तथा चुनाव अधिकारी दीपा मुधोल के समक्ष देशकर ने पर्चा भरा.
इस दौरान विधायक अतुल देशकार समेत सांसद अशोक नेते, विधानपरिषद के सदस्य मितेश भांगडिया, भाजपा के शहराध्यक्ष दीपक उराडे, नगराध्यक्ष रीता उराडे, कादर शेख, बंटी श्रीवास्तव, पं.समिति सभापति वंदना शेंडे, उपसभापति नामदेव लांजेवार व अन्य भाजपा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.