Published On : Fri, Sep 26th, 2014

नागपुर : बडनेरा के विधायक रवि राणा पर मामला दर्ज


आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई

ravi rana
नागपुर।
बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के कुछ इलाके में मतदाताओं को किराना वितरित करने के मामले में गुरुवार को खोलापुरी गेट, फ्रेजरपुरा और राजापेठ पुलिस ने विधायक रवि राणा सहित सात लोगों के खिलाफ आचारसंहिता के उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया. बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के खोलापुरी गेट, फ्रेजरपुरा और राजापेठ थाना क्षेत्र में मंगलवार से नागरिकों को किराना वितरित करना शुरू था. यह जानकारी पुलिस और चुनाव विभाग के उडन दस्ते को मिलते ही इस दल ने छापा मारकर 3 लाख 70 हजार रुपए का किराना माल जब्त किया था. जांच में मतदाताओं को प्रलोभन देने के मकसद से किराना वितरित किए जाने की जानकारी सामने आई. पुलिस ने विधायक रवि राणा, सुनील धांडे, वासुदेव खत्री, आनंद शिखरे, रणजीत डाहे, सूर्यकांत डाहे सहित एक महिला के खिलाफ आचारसंहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.

Kirana Seized
बडनेरा शहर के बारीपुरा परिसर के एक मकान में पुलिस और चुनाव आयोग के उडन दस्ते ने छापा मारकर किराना सामान जब्त किया. संबंधित मकान मालिक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई की गई.  बारीपुरा परिसर के दत्त कॉलोनी निवासी नागोराव अंबाडकर के घर से किराना सामान वितरित होने की जानकारी बडनेरा पुलिस को मिली. इस जानकारी के आधार पर चुनाव आयोग के उडन दस्ते ने और बडनेरा पुलिस के दल ने संयुक्त रूप से अंबाडकर के घर पर छापा मार कर 10 हजार रुपए मूल्य का 18 बैग किराना जब्त किया. नागोराव अंबाडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अनुमति लेंगे अदालत से
पुलिस उपायुक्त सोमनाथ घार्गे ने बताया कि विधायक रवि राणा से मामले की पूछताछ के लिए अदालत से अनुमति ली जाएगी.

Advertisement
Advertisement