Published On : Mon, Sep 15th, 2014

देवली : धड़ल्ले से बेची जा रही है अवैध शराब

Advertisement


देवली (वर्धा)।
 देवली क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जोर-शोर से चल रही है. देवली तालुका में किसान, खेतमजदूर भारी संख्या में होने के बावजूद अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है और पुलिस आंखें मूंदे बैठी है. हाल में आई भारी बारिश से अनेक किसानों की फसलें बह गई हैं, जिससे वे चिंतातुर हैं. त्यौहारों के इस मौसम में टंटामुक्ति सदस्य, शांति समिति के सदस्य और पुलिस पाटिल अपने-अपने इलाके में सभाएं लेकर अवैध दारू की बिक्री के विरोध में काम कर रहे हैं. शहर के ही मुख्य चौक पर खुले आम दारू बिक रही
है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध शराब बेची जा रही है. देवली मार्ग पर ही यवतमाल जिला है. यहीं के कलंब तालुका से एक व्यक्ति 3 से 4 देशी दारू के बॉक्स लेकर यहां आता है. हर बॉक्स के पीछे उसे 300 रुपए कमीशन मिलता है. पुलिस से इस तरफ ध्यान देकर इस अवैध शराब बिक्री को बंद करने की मांग की जा रही है.

File pic

File pic

Advertisement
Advertisement