Published On : Sat, Sep 13th, 2014

काटोल : जिलास्तरीय आदर्श शिक्षकों का किया गया सत्कार


शिक्षक दिन पर बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम


aadarsha shikshako ka sanman
काटोल (नागपुर)

शिक्षक दिन के उपलक्ष में राष्ट्र विकास संस्था द्वारा जिलास्तरीय आदर्श शिक्षकों का सत्कार किया गया. काटोल पंचायत समिति के अंतर्गत कारला के जि. प. प्राथमिक स्कूल के मुख्याध्यापक मोहन रामचंद्र डांगोरे और नरखेड़ पंचायत समिति अंतर्गत घोगरा के जि. प. प्राथमिक स्कूल की सहायक शिक्षिका नंदा ज्ञानेश्वर पाटमासे को शाल, सम्मानचिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श शिक्षक मोहन डोंगरे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्र विकास संस्था के अध्यक्ष योगेश भिसे, सचिव राजेंद्र टेकाडे, शिक्षक शेषराव टाकलखेड़े, सुरेश बोरकर, जि. प. नागपुर शिक्षक पतसंस्था के अध्यक्ष गोपाल चरडे आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम के दौरान ई-जनरेशन डिजिटल स्कूल की मिथिला बांबल, गौरी सालबर्डे, ईशा रमधम, प्रज्ञाति श्रीरामे, दिव्या धांडे, प्रांजल दिग्रसे, सिद्धांत भोसे, अनुष्का भाके, निनाद भातुरे, यश निबुरकर, आदित्य इंगोले आदि विधार्थियों ने नृत्य, नाटिका और कथाकथन प्रस्तुत कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्रास्ताविक भाषण योगेश भोसे, संचालन लतिका फुले और आभार प्रदर्शन अंजलि ठाकरे ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए राष्ट्रविकास के कार्याध्यक्ष आनंद शिर्के, दीपाली भोसले, कमलेश क्षीरसागर आदि ने प्रयास किया.

Advertisement
Advertisement