Published On : Sat, Sep 13th, 2014

काटोल : बच्चों को दिया जा रहा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

Advertisement

Aatmprashikshan katol school
काटोल (नागपुर)

बचपन में ही आत्मरक्षा का पाठ सिखाने के उद्देश्य से यहां के सेंट पॉल इंग्लिश स्कूल में प्रशिक्षक मुकेश ठाकरे के मार्गदर्शन में आत्मरक्षा का पाठ सिखाया जा रहा है. स्वयंसिद्धा के माध्यम से अनेक स्कूल और महाविद्यालयों में इस प्रकार का उपक्रम शुरू किया गया है.

स्कूल की मुख्याध्यापिका के. एस. परिहार, संचालक वी. सी. जान ने विश्वास जताया कि उत्कृष्ट प्रशिक्षण से विद्यार्थी स्वयं का संरक्षण कर सकेंगे. प्रशिक्षण के लिए मुकेश ठाकरे की नियुक्ति की गई है. वे पुलिस विभाग बचत गट, महिला मंडल को भी प्रशिक्षण दे चुके हंै. ब्लैक बेल्ट कराटे के साथ ही स्वयंसिद्धा का विशेष प्रशिक्षण उन्होंने किया है. अनेक खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्कूल में तथा फेडरेशन की स्पर्धा में सफलता प्राप्त की है. शहर में शालेय स्थर पर स्वयंसिद्धा प्रशिक्षण का स्वागत किया जा रहा है.