Published On : Sat, Sep 13th, 2014

धानोरा : न खाद की कीमत सही और न बिल का पता

Advertisement


अनाप-शनाप भाव पर बेचा जा रहा यूरिया खाद

Illegally sale khat
धानोरा (गढ़चिरोली)

धानोरा के कुंडू कृषि केंद्र में यूरिया खाद अनाप-शनाप भाव पर बेचा जा रहा है. इतना ही नहीं, ग्राहकों को बिल भी नहीं दिया जा रहा.

Gold Rate
23 July 2025
Gold 24 KT 1,00,900 /-
Gold 22 KT 93,800 /-
Silver/Kg 1,16,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्राप्त जानकारी के अनुसार धानोरा के कुंडू कृषि केंद्र में यूरिया खाद की बैग 400 से 470 रुपए की कीमत पर बगैर बिल के बेची जा रही है. कृषि केंद्र धारक किसानों को फंसाने का काम कर रहा है. इसके पूर्व इसी कृषि केंद्र को ‘स्टॉप टू सेल’ का आदेश कृषि विभाग ने दिया था. उस दौरान उसके पास स्टॉक रजिस्टर नहीं था, बिल नहीं फाड़े गए थे. साथ ही शुल्क सूची भी नहीं थी.

Illegally sale khat
किसानों द्वारा यूरिया खाद की बैग की बिक्री का बिल मांगने पर भी बिल नहीं दिया जा रहा है. इन सभी मामलों में कृषि अधिकारी के शामिल होने की चर्चा किसानों में चल रही है. इससे किसानों में अधिकारियों को लेकर असंतोष व्याप्त है.

गौरतलब है कि छुट्टी के दिनों में खाद की गाड़ी केंद्र पर आती रहती है, क्योंकि अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय तथा मुख्यालय में मौजूद नहीं रहते. इसका फायदा कृषि केंद्र धारक उठाते हैं. विक्रेता किसानों से अधिक पैसा वसूलता है और अधिकारी इस ओर से आंखें मूंद लेते हैं.

Illegally sale khat

Advertisement
Advertisement