अनाप-शनाप भाव पर बेचा जा रहा यूरिया खाद
धानोरा (गढ़चिरोली)
धानोरा के कुंडू कृषि केंद्र में यूरिया खाद अनाप-शनाप भाव पर बेचा जा रहा है. इतना ही नहीं, ग्राहकों को बिल भी नहीं दिया जा रहा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धानोरा के कुंडू कृषि केंद्र में यूरिया खाद की बैग 400 से 470 रुपए की कीमत पर बगैर बिल के बेची जा रही है. कृषि केंद्र धारक किसानों को फंसाने का काम कर रहा है. इसके पूर्व इसी कृषि केंद्र को ‘स्टॉप टू सेल’ का आदेश कृषि विभाग ने दिया था. उस दौरान उसके पास स्टॉक रजिस्टर नहीं था, बिल नहीं फाड़े गए थे. साथ ही शुल्क सूची भी नहीं थी.
किसानों द्वारा यूरिया खाद की बैग की बिक्री का बिल मांगने पर भी बिल नहीं दिया जा रहा है. इन सभी मामलों में कृषि अधिकारी के शामिल होने की चर्चा किसानों में चल रही है. इससे किसानों में अधिकारियों को लेकर असंतोष व्याप्त है.
गौरतलब है कि छुट्टी के दिनों में खाद की गाड़ी केंद्र पर आती रहती है, क्योंकि अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय तथा मुख्यालय में मौजूद नहीं रहते. इसका फायदा कृषि केंद्र धारक उठाते हैं. विक्रेता किसानों से अधिक पैसा वसूलता है और अधिकारी इस ओर से आंखें मूंद लेते हैं.